Tuesday, 4 October 2016

                     साप्ताहिक अन्तरदृष्टि #२ #


विभिन्न मनोकामनाओं तथा उद्देश्यों की सम्पूर्ति हेतु लाभदायक सरल सुगम साधनाएँ  (TIPS) 

विभिन्न  मनोकामनाओं तथा उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु , जीवन में निरंतर उत्पन्न होनेवाले अवरोधों के शमन हेतु , अनेक अभीष्टों की संपूर्ति हेतु तथा मनोभिलषित को शीघ्रातिशीघ प्राप्त करने की कामना हेतु कुछ सामान्य , अतिसुगम एवं सरल   उपाय ;----------


१.  घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ सुख तथा समृद्धि की वृद्धि होती 
                  

२. दक्षिणवर्ती शंख , हत्थाजोड़ी ,एकाक्षी नारियल ,मोती शंख , गोमतीचक्र ,सियारसिंघी ,श्वेतार्क गणपति ,काली हल्दी अथवा सर्प और सर्पिनी की केंचुल , बिल्ली की जार तथा काम्या सिंदूर उपलब्ध हो तो उसे सुरक्षा पूर्वक धन रखने के स्थान पर रखना चाहिए। ये सभी वस्तुयें धन वृद्धि तथा आय की उन्नति हेतु शुभ मानी जाती हैं। 
                          


३. यदि आप पर कभी बड़ा संकट आता है तो आप अपनी आयु के वर्ष के बराबर संख्या में पक्षियों का मूल्य चुकाकर उन्हें स्वतंत्र कर दें।  आपका संकट कहाँ गया ,आपको पता भी नहीं चलेगा। 

४. किसी शुभ समय में यदि किसी पीले वस्त्र में सात - सात की संख्या में हल्दी की साबुत गाँठ ,जनेऊ ,लग्नमण्डप सुपारी , छोटी गुड़ की डल्ली  व इतने ही पीले फूल को धूप -दीप से पूजा कर अपने पूजास्थल अथवा धन रखने के स्थान में रखा जाये तो आर्थिक समस्या नहीं आती है। 

५. यदि आपके उच्चाधिकारी आपसे रुष्ट रहते हैं तो आप सदैव रक्तगुंजा की जड़ अपनी जेब में रखें। इसके प्रभाव से वे आपसे सम्मोहित रहेंगे। 

६.यदि आप कोई ऐसा कार्य करते हैं , जिसमें आपके विरोधी सक्रिय हों , तो आप  प्रथम मंगलवार को यह उपाय आरम्भ करें। इसमें ११ पत्ते पीपल के लेकर उनपर लालचन्दन से श्रीराम लिखकर प्रभु को अर्पित करें। आपके विरोधी कभी आपका अहित नहीं कर सकते हैं। यह उपाय आप धनवृद्धि तथा रोगमुक्ति के लिये भी कर सकते हैं.
 . 
७. उन्नति के लिये आप प्रथम गुरूवार को ( यदि आप सरकारी नौकरी हैं तो बैठने के स्थान पर  और यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यवसाय स्थल पर ) कच्चे सूत को केसर से रंग कर बाँध दें।  फिर चमत्कार देखिये। 

८.घर के अन्दर १२ अँगुल की पलाश की लकड़ी को यदि अभिमंत्रित कर घर में गाड़ दिया जाये ,तो घर में किसी प्रकार की अशुभ शक्ति का प्रवेश नहीं होता है।
९.पीपल के एक पत्ता पर २१ बार गायत्री मंत्र चन्दन से लिखकर पूजास्थल में रखकर पूजा करें फिर अपने धन रखने के स्थान पर रखने से व्यापार एवं नौकरी में बढ़ोतरी होगी। 

email id --astromeenakshi108 @gmail.com
Phone no.-- 8989083666

No comments:

Post a Comment